Jaipur-Delhi Expressway Link Opens: Travel Time Reduced to 3 Hours
राजस्थान और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के बीच सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जयपुर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 65 किलोमीटर लंबा नया खंड गुरुवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया।
अब जयपुर-दिल्ली का सफर सिर्फ 3 घंटे में
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी, “हमने ₹2,016 करोड़ की लागत से 66.9 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला ग्रीनफील्ड बांदीकुई स्पर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।”
इस नए बगरू-बांदीकुई लिंक के खुलने से जयपुर से दिल्ली की यात्रा का समय 4.5 घंटे से घटकर सिर्फ 3 से 3.5 घंटे रह जाएगा।
पहले 10 दिन टोल फ्री
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने घोषणा की है कि इस रूट पर पहले 10 दिनों तक कोई टोल नहीं वसूला जाएगा। यह लिंक बगरू से शुरू होकर बांदीकुई तक जाता है, जहां से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के मुख्य कॉरिडोर में जुड़ता है।
ट्रैफिक होगा आसान
अब जयपुर के सेंट्रल हिस्सों जैसे रोटरी सर्कल और रिंग रोड से वाहन सीधे दौसा के रास्ते से निकल सकते हैं, जिससे भीड़भाड़ वाले जयपुर-आगरा हाईवे को बायपास किया जा सकेगा।
एक्सप्रेसवे तक पहुंच अब बेहद सरल होगी, क्योंकि बगरू में स्लिप लेन और क्लोवरलीफ रैंप की मदद से सीधी एंट्री मिलेगी।
पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
गडकरी ने कहा कि इस लिंक से जयपुर के पर्यटक स्थलों तक पहुंच में सुधार होगा और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी, गाड़ियों की मरम्मत लागत घटेगी और विशेष रूप से फल-सब्जी उत्पादकों जैसे स्थानीय किसानों को दिल्ली जैसे बड़े बाजारों तक सीधी पहुंच मिलेगी।
नजयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वालों के लिए यह नया एक्सप्रेसवे लिंक एक गेमचेंजर साबित होगा। इससे न सिर्फ यात्रा का समय कम होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास, व्यापार और पर्यटन को भी नई रफ्तार देगा।
– by Team KhabreeAdda.in





