India

भारतीय वायुसेना को मिलेंगी और मिसाइलें, पाकिस्तान से खतरों पर लगेगा अंकुश

IAF to get more missiles that blunted Pak threats

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय वायुसेना (IAF) की ताकत को और मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने नई मिसाइलों और अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। यह कदम ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम करने के बाद उठाया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर में मिसाइलों की भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान ने भारत पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (SAMs) ने उन हमलों को सफलतापूर्वक रोका। ये मिसाइलें ड्रोन और दुश्मन के विमानों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम रहीं।

वायु रक्षा मिसाइलें (SAM)

SAM यानी Surface-to-Air Missiles जमीन से लॉन्च होकर हवाई लक्ष्यों को भेदने के लिए डिजाइन की जाती हैं। ये मिसाइलें एयर डिफेंस राडार से जुड़ी होती हैं, जो लक्ष्यों की पहचान करके उन्हें मिसाइल की दिशा में निर्देशित करती हैं।

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की मंजूरी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 1.05 लाख करोड़ रुपये की सैन्य खरीद को मंजूरी दी है। इसमें 10 अलग-अलग स्वदेशी उपकरणों के लिए ‘आवश्यकता की स्वीकृति’ (AoN) दी गई। इस कदम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान देना है।

कौन-कौन से उपकरण होंगे शामिल

  • इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम: यह तकनीक रेडियो तरंगों और राडार संकेतों के जरिए दुश्मन के सिस्टम को जैम करने, भटकाने या उस पर निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल होती है।

  • इंटीग्रेटेड कॉमन इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम: एक सॉफ्टवेयर सिस्टम जो सैन्य लॉजिस्टिक्स को डिजिटल और सुव्यवस्थित बनाएगा।

  • माइन काउंटर मेजर वेसल्स: नौसेना के लिए 12 ऐसे विशेष जहाज जो पानी के नीचे की बारूदी सुरंगों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने में सक्षम हैं।

मिसाइल स्टॉक की भरपाई

हालांकि मंत्रालय ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितनी मिसाइलें खरीदी जा रही हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्तेमाल हुई मिसाइलों के स्टॉक को फिर से भरा जाएगा।


भारत का यह रक्षा सौदा सिर्फ एक रणनीतिक कदम नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी है — देश की सीमाएं अब और भी सुरक्षित हैं। आधुनिक मिसाइलें और उच्च तकनीक उपकरण भारतीय सशस्त्र बलों को दुश्मनों की किसी भी चाल का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम बनाएंगे।

Curated by KhabreeAdda.in

You may also like

India

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पीड़ित अब सीधे सत्र न्यायालय में कर सकेंगे अपील

Victim can now directly appeal against acquittal before Sessions Court: HC न्याय की राह होगी आसान, कोर्ट ने कहा –
India

बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट में सुनवाई…

High Court to hear Bikram Majithias plea against illegal arrest and… पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में शिरोमणि अकाली दल के