Bhushan Kumar Bans Diljit Dosanjh for Future Projects, Allows ‘Border 2’ Completion
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ उनकी फिल्म सरदार जी 3 की कास्टिंग को लेकर उठे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने यह एलान किया है कि वह ‘बॉर्डर 2’ के बाद दिलजीत के साथ कभी कोई फिल्म नहीं करेंगे।
विवाद की जड़: पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग
सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। मौजूदा भारत-पाक रिश्तों की संवेदनशीलता को देखते हुए दर्शकों और फिल्म यूनियनों ने दिलजीत पर निशाना साधा। कुछ लोगों ने उन्हें ‘देशविरोधी’ तक कह दिया।
FWICE की सख्ती, भूषण कुमार का वादा
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत पर “नॉन-कोऑपरेशन” यानी सहयोग न करने का फैसला लिया और सभी निर्माताओं से आग्रह किया कि वे उन्हें फिल्मों में कास्ट न करें। इसके बाद FWICE ने भूषण कुमार से मुलाकात की और ‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत को हटाने की मांग की।
भूषण कुमार ने स्पष्ट किया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ एक गाना बाकी है। ऐसे में उन्हें फिल्म से हटाना संभव नहीं है। लेकिन उन्होंने लिखित में यह वादा किया कि भविष्य में वह दिलजीत के साथ कोई फिल्म नहीं बनाएंगे।
‘बॉर्डर 2’ में रहेंगे लेकिन आगे नहीं
‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ का हिस्सा बरकरार रहेगा, लेकिन इसके बाद भूषण कुमार और T-Series दिलजीत के साथ कोई भी प्रोजेक्ट नहीं करेंगे। FWICE ने कहा कि जो भी निर्माता आगे दिलजीत के साथ काम करेगा, उसे इंडस्ट्री में विरोध और संभावित नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
दिलजीत के अगली फिल्में
दिलजीत अब इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म और बोनी कपूर की नो एंट्री 2 में नजर आ सकते हैं, जहां उनके साथ वरुण धवन और अर्जुन कपूर भी होंगे। हालांकि, FWICE का बैन उनके करियर पर असर डाल सकता है।
सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस की कास्टिंग ने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचाई, बल्कि दिलजीत के बॉलीवुड करियर पर भी बड़ा असर डाला। ‘बॉर्डर 2’ से उनका सफर पूरा होगा, लेकिन इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री का रास्ता उनके लिए और मुश्किल हो सकता है।
— by Team KhabreeAdda.in





