News World

ढाका में वायुसेना का जेट स्कूल पर गिरा, 19 की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ जब वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें पायलट और कई स्कूली बच्चे शामिल हैं। वहीं, 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब चीन निर्मित F-7 BGI फाइटर जेट, जो कि एक ट्रेनिंग मिशन पर था, दोपहर करीब 1:06 बजे कुरमिटोला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के चलते बेकाबू होकर स्कूल की इमारत से जा टकराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान हवा में आग की लपटों के साथ तेजी से नीचे आया और स्कूल की मुख्य इमारत से जा टकराया। पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम ने आखिरी समय तक विमान को रिहायशी इलाकों से दूर ले जाने की कोशिश की, जिससे और बड़ी त्रासदी टल गई।

मारे गए बच्चों की उम्र 7 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्कूल की कई कक्षाएं पूरी तरह तबाह हो गईं और आसपास अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए।

राष्ट्रीय शोक और जांच के आदेश

सरकार ने 22 जुलाई को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना और अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने शोक संवेदना जताई है और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

बांग्लादेश वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए विशेष जांच समिति का गठन किया है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया है, हालांकि अन्य कोणों को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है।

यह घटना बांग्लादेश के इतिहास में अब तक की सबसे दुखद सैन्य विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है, जिसने सैन्य उड़ानों की सुरक्षा और स्थान चयन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

You may also like

World

क्या Google Veo 3 से फैल रही है नस्लीय रूढ़िवादिता? क्या हो रहा है दुरुपयोग ?

AI Abuse Alert: How Google Veo 3 Is Being Used to Spread Racial Stereotypes आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से
World

क्या मार्क ज़ुकरबर्ग एआई टैलेंट खरीद रहे हैं? मेटा की नई लैब पर मचा बवाल

Is Mark Zuckerberg Buying AI Talent? Uproar Over Meta’s New AI Lab मेटा का सुपरइंटेलिजेंस लैब: ज़ुकरबर्ग की एआई प्रतिभाओं