News Sports

भारत ‘ए’ हॉकी टीम की धमाकेदार जीत, आयरलैंड को 6-0 से रौंदा

भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स के आइंधोवन में चल रहे यूरो दौरे के दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 6-0 से करारी शिकस्त दी। इससे पहले भी भारत ने आयरलैंड को पहले मैच में 6-1 से हराया था। यह लगातार दूसरी जीत है, जिससे टीम का आत्मविश्वास चरम पर है।

मैच का लेखा-जोखा:

  • उत्तम सिंह ने मैच की शुरुआत गोल से की।

  • कप्तान संजय ने अगला गोल दागा।

  • मिडफील्डर मोहम्मद राहिल मौसीन ने बैक-टू-बैक दो शानदार गोल मारे।

  • अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार ने भी एक-एक गोल कर स्कोर को 6-0 तक पहुंचाया।

मुख्य हाइलाइट्स:

  • टीम ने पूरे मैच में जबरदस्त नियंत्रण और तेज अटैकिंग हॉकी खेली।

  • आयरलैंड की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।

  • भारत ने रक्षात्मक और आक्रामक दोनों ही मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन किया।

कोच शिवेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया:

“आयरलैंड के खिलाफ दोनों मैच शानदार रहे। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और टीम अच्छा आकार ले रही है। अगला मुकाबला फ्रांस के खिलाफ है, जहां हम और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं।”

आगामी कार्यक्रम:

  • अगला मैच: शनिवार, 12 जुलाई को फ्रांस के खिलाफ।

  • इसके बाद भारत ‘ए’ टीम इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नीदरलैंड्स से भिड़ेगी।

यूरो दौरे का प्रारंभिक प्रदर्शन:

पहले मुकाबले में भारत ‘ए’ टीम ने आयरलैंड को 6-1 से हराया था। उस मैच में भी उत्तम सिंह, अमनदीप लाकड़ा, आदित्य लालागे, सेल्वम कार्थी और बॉबी सिंह धामी ने गोल किए थे।

______________________

भारत ‘ए’ टीम का यूरोप दौरा अब तक बेहद सफल रहा है। दोनों मुकाबलों में आयरलैंड को करारी शिकस्त देने के बाद टीम का अगला लक्ष्य फ्रांस के खिलाफ जीत दर्ज करना है। कोच शिवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम मजबूती से आगे बढ़ रही है।

– by Team KhabreeAdda.in

You may also like

News World

यूरोप में भीषण गर्मी का कहर: स्पेन में जंगल की आग और तापमान बढ़ने से छह लोगों की मौत

Extreme Heatwave Grips Europe: Six Dead in Spain Amid Wildfires and Soaring Temperatures यूरोप में इन दिनों भीषण गर्मी का
India News

IN-SPACe ने ISRO की 10 तकनीकों को 6 भारतीय उद्योगों को हस्तांतरित किया

IN-SPACe Facilitates Transfer of 10 ISRO Technologies to 6 Indian Industries भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित 10 महत्वपूर्ण