Header (English): PM Modi’s Grand Welcome in Brazil with ‘Operation Sindoor’-Themed Dance
रियो डी जनेरियो — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्राज़ील पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित विशेष नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। पारंपरिक भारतीय लोकगीतों और “सौगंध मुझे इस मिट्टी की” जैसे देशभक्ति गीतों के साथ, यह प्रस्तुति पूरी तरह भावनात्मक और प्रेरणादायक रही।
पीएम मोदी ने प्रस्तुति की सराहना करते हुए नृत्य कलाकारों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और भारतीय संस्कृति के साथ जुड़ाव को “गौरवपूर्ण क्षण” बताया।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
7 मई को शुरू हुआ यह भारतीय सैन्य अभियान पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी अड्डों पर सटीक मिसाइल हमलों के लिए जाना गया। यह कार्रवाई पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद की गई थी। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और रणनीतिक चर्चाएं
पीएम मोदी ब्राज़ील की राजकीय यात्रा और 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (6–7 जुलाई) में भाग लेने पहुंचे हैं। यहां वे वैश्विक मुद्दों जैसे सुरक्षा, AI, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और बहुपक्षीय सुधारों पर अन्य देशों के नेताओं से बातचीत करेंगे।
भारत-ब्राजील संबंधों को नई ऊर्जा
प्रधानमंत्री ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात कर रक्षा, ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष, टेक्नोलॉजी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर बातचीत करेंगे।
प्रवासी भारतीयों का उत्साह
ब्राज़ील में बसे भारतीयों में मोदी के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। विजय सोलंकी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।” वहीं, पूजा नाम की एक महिला ने कहा, “तीन साल से ब्राज़ील में हूं, पर आज पहली बार इतनी ऊर्जा महसूस हुई।”
पीएम मोदी की बहु-देशीय यात्रा
ब्राज़ील पहुंचने से पहले मोदी अर्जेंटीना में राष्ट्रपति जेवियर मिली से मिल चुके हैं। उनका आठ दिवसीय विदेशी दौरा घाना से शुरू हुआ था और इसमें त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया शामिल हैं। 9 जुलाई को वे नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का रियो डी जनेरियो में पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत
‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को भावुक किया
ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा
भारत-ब्राजील के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नृत्य ने भारतीय समुदाय के सम्मान और राष्ट्रीय गौरव को उजागर किया है।
— Curated by KhabreeAdda.in





