भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। केवल 14 साल की उम्र में, वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़कर सबसे तेज़ Youth ODI सैकड़ा लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मैच में वैभव ने 78 गेंदों पर 143 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। उनकी इस बल्लेबाज़ी का स्ट्राइक रेट रहा 183. इस पारी के साथ वैभव अब सबसे कम उम्र में यूथ वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो के नाम था जिन्होंने 14 साल और 241 दिन में शतक बनाया था, जबकि वैभव ने यह कारनामा 14 साल और 100 दिन की उम्र में कर दिखाया।
वैभव ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम (53 गेंदों में शतक) और भारत के राज अंगद बावा (69 गेंदों में शतक) के रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया।
बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल बिहार बल्कि पूरे भारत को गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी इससे पहले IPL 2025 में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा था और IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के शतकवीर बन गए थे।
इसके अलावा पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ा था, जो युवा टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ शतक है।
फिलहाल भारत अंडर-19 टीम 5 मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है, और वैभव का यह प्रदर्शन टीम के लिए जीत की दिशा में बड़ा योगदान साबित हुआ है।
– by Team KhabreeAdda.in





